Happy Diwali Status in Hindi

1877
Happy Diwali Wishes

Wish you Happy Diwali Friends! Diwali(Also Known as Deepavali or Deepawali) is the largest and the biggest of all Hindu festivals. Deepawali word is the combination of two words, Deep means “light” and avail “a row” to develop into “a row of lights.”  Best  Happy Diwali Status in Hindi | Diwali Hindi Quotes Today we are going to share Diwali’s wishes status and happy Diwali status. Happy Diwali Hindi Wishes SMS Greetings Quotes. Here’s are few top Happy Diwali wishes, messages, quotes, SMS and WhatsApp status that you can share with your loved ones.

आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं| आइये देखें कुछ दीपावली के शुभकामना सन्देश| ॥ 卐 शुभ दीपावली 卐॥ ॥ ॐ शुभ दीवाली ॥

Happy Diwali in Hindi

Happy Diwali Status in Hindi | शुभ दीपावली संदेश

जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली। 
दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ। 
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं
आऐ हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥ 
                  ॥ॐ॥दीपावली की शुभकामनाएँ 
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
             ॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥ 
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो। 
देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
Devi Lakshmi Diwali
फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है 
॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ , 
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो
आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी, 
धूम मचाओ मौज मनाओ आप सभी को दिवाली की बधाई. 
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो, 
ऐसे आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो!!
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए, शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों, 
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई। 
हर घर में हो उजाला, आये ना कभी रात काली,
हर घर में मने खुशिया, हर घर में हो दिवाली 
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें, 
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ, दीवाली की शुभकामनायें।
Subh Diwali Sandesh

Happy Diwali Quotes in Hindi

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की आप जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मनना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना
त्याग दो सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ ‘श्री राम’ बनने के लिए
आई आई दिवाली आई,साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई

Happy Diwali Status in Hindi

चारो और दिया जलाओ, अपने घर को खूब सजाओ,
आज की रात पटाखें जलाओ, दिवाली को अच्छी तरह मनाओ
मन राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा, इस दिवाली बस राम को थामे रखना
जिनके मन में श्री राम हैं, भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया, संसार में उसका कल्याण है शुभ दिवाली
जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम, 
बोलो राम राम राम बोलो श्याम श्याम श्याम दीपावली का हार्दिक शुभकामना
जीवन को जीने का रास्ता दिखाने वाले, संसार को ज्ञान सिखाने वाले,
हनुमानजी के जान से प्यारे, इस दिवाली पर भगवान श्री राम को शत शत वंदन

Happy Diwali Wishes in Hindi

देवी महालक्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा
उमंग ओ आनद की रौनक हो, इस पावन पर्व पर आप सभी को दिवाली की शुभकामना ।।
गणेश जी, लक्ष्मी जी तुम्हारे सर पे रखे हाथ सदा,
सुख में, दुःख में, ख़ुशी में, रंज में खिलते रहो तुम फूलझड़ी की तरह !!
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, 
दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
आप सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
सुख संपत्ति घर आवे शुभ दीपावली।
दीपावली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।। माँ लक्ष्मी की कृपा सदा आप पर रहे।

Happy Diwali Message Hindi Photo

Diye Diwali Wishes in Hindi
Pataka Diwali Wishes
Roshani Diwali Wishes
Har Diwali Status in Hindi
Happy Diwali Hindi

दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है

Diwali Diya Hindi Message
Diwali Ganesh Message
Happy Deepavali Hindi

दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए, दुआ है की आप जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए.

Lakshmi Maa Diwali Wishes
Diwali Wishes in Hindi
Deepavali Hindi Message
Happy Diwali Wishes in Hindi
Subh Diwali Status
Diwali Quotes in Hindi

Thanks For Visiting Diwali Status And Wish you A Very Happy Diwali For Your Friends And Family Enjoy

दीपावली स्टेटस इन हिंदी, दिवाली कोट्स, स्टेटस, status, विश (wishes), estets, उद्धरण, शुभकामनायें, एसएमएस आदि जिहे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं| Diwali Wishes , Diwali Status in Hindi for Whatsapp, Diwali whatsapp status images

Facebook Comments