Mahalakshmi Vrat

1306
mahalaxmi1-vrata

Mahalakshmi Vrat, dedicated to Goddess Lakshmi is observed for 16-days starting from the eighth day of the Shukla Paksha of Bhadrapad Month.

The Mahalaxmi Vrata is observed for sixteen days and is mainly followed in Bihar, Madhya Pradesh and Uttar Pradesh.

The greatness of Mahalakshmi Vrata was explained to Yudhisthira by Lord Krishna. Yudhisthira wanted to know about a Vrata with which he can get back all that he had lost including property and wealth. The importance of the Vrata is also mentioned in the Bhavishya Purana.

mahalaxmi1-and-satyanarayana-vrata

On the day of Mahalakshmi Vrat (Bhadrapada Shukla Ashtami), devotees wake up at sunrise and take an early bath. Special prayers are offered to Goddess Lakshmi every morning for 16 continuous days. All the eight forms of Mahalakshmi are worshipped during this period. As a part of the ritual, sixteen knots are tied in a string and the observer of Mahalakshmi Vrat wears it on his/her left hand. Devotees worship the idol of Goddess Lakshmi with utmost dedication and pray the Goddess to shower happiness and prosperity on their entire family. After the puja, sixteen Durva grass is tied together. It is dipped in water and then sprinkled over the body. At the end of the puja, Mahalakshmi Vrat Katha is recited every day.

Normal pujas are performed on all days like lighting a lamp, incense and dhoop etc. You can also listen to Lakshmi Sahasranama or other bhajans or Mahalakshmi Vratha Katha dedicated to Goddess Mahalakshmi during the period. The observer of Mahalakshmi Vrat follows it for complete 16 days with full austerity. Eating non-vegetarian food is completely restricted during this period.
Maha Lakshmi Vrat is observed for 16 days from the Ashtami of Bhadrapad-Shukla Paksha to Ashtami of Ashwin-Krishna Paksha. These dates fall around September each year. This is a very powerful time to offer concentrated prayer to Goddess Lakshmi for wealth and prosperity.

(Note: One also prays to Goddess Lakshmi during Diwali, Durga Puja, and weekly every Friday. During Diwali festival, Lakshmi is prayed with Lord Ganesh. During Durga Puja, Ma Lakshmi is evoked and prayed to for three days. The weekly Friday Vrat-puja is observed as Vaibhav Lakshmi or Dhan Lakshmi Puja.)

Varalakshmi

It is believed the importance of Maha Lakshmi Vrat was first explained to Yudhishthir by Lord Krishna. This Vrat is observed for 16 days and fulfills every wish of the devotee. This puja is believed to bring immense wealth, fortunes, prosperity, love, happiness, and luck to the devotees.

How to do the puja:
Every region and every devotee has their own way of offering prayers to Goddess Lakshmi. All methods are correct. The Goddess seeks only devotion.

However, some rituals have been listed for this puja that are given below:

1. Put the Lakshmi ‘murti’ or statue or picture on a wooden ‘chauki’ or plank
2. Cover the plank with a white cloth, before putting the statue on it
3. Cover statue or picture with red chunni
4. Place a kalash on some rice, on NE side of puja place
5. Put water, coins in kalash, and cover the mouth of Kalash with mango or betel leaves
6. Put a coconut wrapped in red cloth on the kalash
7. Make swastik signs on kalash and coconut with yellow chandan, vermillion, turmeric, sindoor, kumkum etc
8. Keep ‘akhand jyoti’ or continuously burning Ghee diya on SE side of Kalash. If you can not maintain ‘akhand jyoti’, its alright. Just light diya and agarbatti, every morning and evening for the puja
9. If you cannot do puja for 16 days, then just observe puja for three days. The first day, the last day, and the day in the middle
10. Offer bhog/prasad everyday and read any prayer or mantra devoted to Goddess Lakshmi, morning and evening
11. Tie a thread (mauli or kalawa) with 16 knots on your ‘kalaii’ or wrist. Women usually tie on left wrist and men on right wrist

Here are some guidelines to be followed for the festival:

– Simple things like non-vegetarian food must be strictly avoided.

– The kalash or pot must be filled with water and adorned with betel leaves. It’s also essential to keep coconut on the top of the kalash .

– The pot must be properly dressed with red cloth and tied with red thread around it. Four lines and Swastik must be drawn with kumkum which indicates Chatur Veda and represents purity and prosperity in one’s life.

– Sanctified rice and some coins must be placed in the water which is in the kalash. And then this kalash is worshipped as Goddess Mahalakshmi.

– And finally it’s time for some decorations with diyas, deepa are performed.

– There are various mantras which are recited like Lakshmi Ashtottara, Satanamavali andLakshmi Sahasranama stotra during the whole process.

– Other than the puja, nine varirties of delicacies are made including sweets and savories.

– The devotees worship Goddess lakshmi in eight forms: Shri Dhan Lakshmi Maa, Shri Gaj Lakshmi Maa, Shri Veer Lakshmi Maa, Shri Aishwarya Lakshmi Maa, Shri Vijya Lakshmi Maa, Shri Adi Lakshmi Maa, Shri Dhanya Lakshmi Maa, and Shri Santan Lakshmi Maa.

Hope Goddess Mahalakshmi grants everyone with good health, prosperity and wealth!

 

महालक्ष्मी व्रत की कथा अलग अलग जगह अलग अलग मिलती है

१.प्राचीन समय की बात है, कि एक बार एक गांव में एक गरीब ब्राह्मण रहता था. वह ब्राह्मण नियमित रुप से श्री विष्णु का पूजन किया करता था. उसकी पूजा-भक्ति से प्रसन्न होकर उसे भगवान श्री विष्णु ने दर्शन दिये़. और ब्राह्मण से अपनी मनोकामना मांगने के लिये कहा, ब्राह्मण ने लक्ष्मी जी का निवास अपने घर में होने की इच्छा जाहिर की. यह सुनकर श्री विष्णु जी ने लक्ष्मी जी की प्राप्ति का मार्ग ब्राह्मण को बता दिया, मंदिर के सामने एक स्त्री आती है,जो यहां आकर उपले थापती है, तुम उसे अपने घर आने का आमंत्रण देना. वह स्त्री ही देवी लक्ष्मी है.

देवी लक्ष्मी जी के तुम्हारे घर आने के बाद तुम्हारा घर धन और धान्य से भर जायेगा. यह कहकर श्री विष्णु जी चले गये. अगले दिन वह सुबह चार बजे ही वह मंदिर के सामने बैठ गया. लक्ष्मी जी उपले थापने के लिये आईं, तो ब्राह्मण ने उनसे अपने घर आने का निवेदन किया. ब्राह्मण की बात सुनकर लक्ष्मी जी समझ गई, कि यह सब विष्णु जी के कहने से हुआ है. लक्ष्मी जी ने ब्राह्मण से कहा की तुम महालक्ष्मी व्रत करो, 16 दिनों तक व्रत करने और सोलहवें दिन रात्रि को चन्द्रमा को अर्ध्य देने से तुम्हारा मनोरथ पूरा होगा.

ब्राह्मण ने देवी के कहे अनुसार व्रत और पूजन किया और देवी को उत्तर दिशा की ओर मुंह् करके पुकारा, लक्ष्मी जी ने अपना वचन पूरा किया. उस दिन से यह व्रत इस दिन, उपरोक्त विधि से पूरी श्रद्वा से किया जाता है

२. एक बार महालक्ष्मी का त्यौहार आया. हस्तिनापुर में गांधारी ने नगर की सभी स्त्रियों को पूजा का निमंत्रण दिया परन्तु कुन्ती से नहीं कहा. गांधारी के १०० पुत्रो ने बहुत सी मिट्टी लाकर एक हाथी बनाया और उसे खूब सजाकर महल में बीचो बीच स्थापित किया सभी स्त्रियां पूजा के थाल ले लेकर गांधारी के महल में जाने लगी. इस पर कुन्ती बड़ी उदास हो गई. जब पांडवो ने कारण पूछा तो उन्होंने बता दिया – कि मै किसकी पूजा करू ? अर्जुन ने कहा माँ ! तुम पूजा की तैयारी करो ,मैं तुम्हारे लिए जीवित हाथी लाता हूँ अर्जुन इन्द्र के यहाँ गया l अपनी माता के पूजन हेतु वह ऐरावत को ले आया l माता ने सप्रेम पूजन किया. सभी ने सुना कि कुन्ती के यहाँ तो स्वयं इंद्र का एरावत हाथी आया है तो सभी कुन्ती के महलों कि ओर दौड पड़ी और सभी ने पूजन किया.

इस व्रत पर सोलह बोल की कहानी सोलह बार कही जाती है और चावल या गेहूँ छोडे जाते है l  आश्विन कृष्णा अष्टमी को सोलह पकवान पकाये जाते है l ‘सोलह बोल’ की कथा है —

”अमोती दमो तीरानी ,पोला पर ऊचो सो परपाटन गाँव जहाँ के राजा मगर सेन दमयंती रानी ,कहे कहानी .सुनो हो महालक्ष्मी देवी रानी ,हम से कहते तुम से सुनते सोलह बोल की कहानी l ‘

महालक्ष्मी व्रत (विधान ) –

सबसे पहले प्रात:काल स्नान से पहले हरी घास/दूब को अपने पूरे शरीर पर घिसें ! स्नान आदि कार्यो से निवृ्त होकर, व्रत का संकल्प लिया जाता है. व्रत का संकल्प लेते समय निम्न मंत्र का उच्चारण किया जाता है.

करिष्यsहं महालक्ष्मि व्रतमें त्वत्परायणा ।

तदविध्नेन में यातु समप्तिं स्वत्प्रसादत: ।।

अर्थात हे देवी, मैं आपकी सेवा में तत्पर होकर आपके इस महाव्रत का पालन करूंगा. आपकी कृ्पा से यह व्रत बिना विध्नों के पर्रिपूर्ण हों, ऎसी कृ्पा करें. यह कहकर अपने हाथ की कलाई में बना हुआ डोरा बांध लें, जिसमें 16 गांठे लगी हों, बाध लेना चाहिए.

१ – लकड़ी की चौकी पर श्वेत रेशमी आसन (कपड़ा ) बिछाएं ,

२ – यदि आप मूर्ति का प्रयोग कर रहे हो तो उसे आप लाल वस्त्र से सजाएँ | श्री लक्ष्मी को पंचामृ्त से स्नान कराया जाता है. और फिर उसका सोलह प्रकार से पूजन किया जाता है

३ – संभव हो तो एक कलश पर अखंड ज्योति स्थापित करें |

४ – सुबह तथा संध्या के समय पूजा आरती करें, मेवा,मिठाई, सफेद दूध की बर्फी का नित्य भोग लगायें |
५- पूजन सामग्री में चन्दन, ताल, पत्र, पुष्प माला, अक्षत, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल तथा नाना प्रकार के भोग रखे जाते है. नये सूत 16-16 की संख्या में 16  बार रखा जाता है.

६  – लाल कलावे का टुकड़ा लीजिये तथा उसमे १६ गांठे लगा कर कलाई में बांध लीजिये इस प्रकार प्रथम दिन सुबह पूजा के समय प्रत्येक घर के सदस्य इसे बांधे एवं पूजा के पश्वात इसे उतार कर लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें इसका प्रयोग पुनः अंतिम दिन संध्या पूजा के समय होगा |

इसके बाद व्रत करने वाले उपवासक को ब्रह्माणों को भोजन कराया जाता है. और दान- दक्षिणा दी जाती है.

इसके बाद निम्न मंत्र का उच्चारण किया जाता है.

क्षीरोदार्णवसम्भूता लक्ष्मीश्चन्द्र सहोदरा ।

व्रतोनानेत सन्तुष्टा भवताद्विष्णुबल्लभा ।।

अर्थात क्षीर सागर से प्रकट हुई लक्ष्मी जी, चन्दमा की सहोदर, श्री विष्णु वल्लभा, महालक्ष्मी इस व्रत से संतुष्ट हो. इसके बाद चार ब्राह्माण और 16 ब्राह्माणियों को भोजन करना चाहिए. इस प्रकार यह व्रत पूरा होता है. इस प्रकार जो इस व्रत को करता है, उसे अष्ट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

उद्यापन की विधि :

1 . व्रत के अंतिम दिन उद्यापन के समय दो सूप लें, किसी कारण से आप को सूप ना मिले तो आप स्टील की नई थाली ले सकते हैं इसमें १६ श्रृंगार के सामान १६ ही की संख्या में और दूसरी थाली अथवा सूप से ढकें , १६ दिए जलाएं , पूजा करें , थाली में रखे सुहाग के सामान को देवी जी को स्पर्श कराएँ एवं उसे दान करने का संकल्प लें |

२ . जब चन्द्रमा निकल आये तो लोटे में जल लेकर तारों को अर्घ दें तथा उत्तर दिशा की ओर मुंह कर के पति पत्नी एक – दूसरे का हाथ थाम कर के माता महालक्ष्मी को अपने घर आने का (हे माता महालक्ष्मी मेरे घर आ जाओ ) इस प्रकार तीन बार आग्रह करें.

३ . इसके पश्चात एक सुन्दर थाली में माता महालक्ष्मी के लिए, बिना लहसुन प्याज का भोजन सजाएँ तथा घर के उन सभी सदस्यों को भी थाली लगायें जो व्रत हैं | यदि संभव हो तो माता को चांदी की थाली में भोजन परोसें , ध्यान रखिये की थाली ऐसे रखी होनी चाहिये की माता की मुख उत्तर दिशा में हो और बाकि व्रती पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुह कर के भोजन करें |

४ – भोजन में पूड़ी, सब्जी ,रायता और खीर होने चाहिये | अथार्त वैभवशाली भोजन बनाये

५ – भोजन के पश्चात माता की थाली ढँक दें एवं सूप में रखा सामान भी रात भर ढंका रहने दें | सुबह उठ के इस भोजन को किसी गाय को खिला दें और दान सामग्री को किसी ब्राह्मण को दान करें जो की इस व्रत की अवधी में महालक्ष्मी का जाप करता हो या फिर स्वयं यह व्रत करता हो, यदि ऐसा संभव न हो तो किसी भी ब्राह्मण को ये दान दे सकते हैं | या किसी लक्ष्मी जी के मन्दिर में देना अति उत्तम होगा |

दान सामग्री की 16 वस्तुएं  –

  1. सोलह चुनरी
  2. सोलह सिंदूर
  3. सोलह लिपिस्टिक
  4. सोलह रिबन
  5. सोलह कंघा
  6. सोलह शीशा
  7. सोलह बिछिया
  8. नाक की सोलह कील या नथ
  9. सोलह फल
  10. सोलह मिठाई
  11. सोलह मेवा
  12. सोलह लौंग
  13. सोलह इलायची
  14. सोलह मीटर सफेद कपड़ा या सोलह रुमाल

मां महालक्ष्मी का “धन ” मंत्र:

ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रासिद प्रासिद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्षमाये  नमः

Facebook Comments