According to the scripture of Hinduism, one will get complete benefits of Hanuman Aarti when they chant it regularly. For best results, you should sing Hanuman Mantra early morning after bath. Keeping apart the benefits and the desire of wishes, this Mantra has much more significance. When chanted regularly, it gives peace of mind and keeps away all the evil from your life. It makes you healthy, wealthy and prosperous.
As per Hindu scriptures, worship of Lord Hanuman can eliminate hurdles and bring success, happiness, and prosperity in native’s life. One may appease Lord Hanuman and accomplish all their desires by singing Hanuman ji ki aarti in morning and evening. “Aarti ki Jia Hanuman Lala ki” aarti is the most popular aarti of hanuman ji that is sung by devotees to seek blessings of Lord Hanuman. This Hanuman Ji ki Aarti glorifies Lord Hanuman and their great powers. It is believed that singing Aarti ki Jia Hanuman Lala ki aarti on Lord hanuman festivals such as hanuman jayanti and diwali hanuman puja bestows great happiness and peace.

श्री हनुमान आरती संपूर्ण हिंदी अर्थ सहित।
Shri Hanuman Aarti with complete Hindi meaning
श्री हनुमान जी की आरती हिंदी भाषा में लिखी गयी है, जिसे कोई भी सरलता से पढ़ा व गा सकता है। इस मधुर व दिव्य आरती के गायन से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा हनुमत वंदना का सम्पूर्ण लाभ मिलता है। आइए आपको श्री हनुमान आरती (Hanuman Aarti) अर्थ सहित बताते है।
॥श्री हनुमानजी की आरती॥
।। आरती कीजै हनुमान लला की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।
अर्थ- आरती कीजिए, हनुमान लला की, दुष्टों का संहार करने वाले श्री रघुनाथ जी के परम भक्त हनुमान जी की।
।। जाके बल से गिरिवर कांपे।
रोग दोष जाके निकट न झांके ।।
अर्थ- जिनके बल के आगे बड़े-बड़े पर्वत भी कांप उठते है। जो भक्त रोजाना हनुमान जी के नाम का जाप करते है रोग और दोष उनके निकट झांककर भी नहीं देखते।
।। अंजनि पुत्र महाबलदायी।
सन्तन के प्रभु सदा सहाई ।।
अर्थ- माता अंजनी के पुत्र श्री हनुमान जी महाबली होने के साथ-साथ महादायी भी है अर्थात जो भक्त हनुमान जी का सच्चे मन से ध्यान करते है हनुमान जी उन्हें आशीर्वाद में मनचाहा वरदान देते है। सच्चे मन से की हनुमंत की भक्ति भक्त को आशीर्वाद में कुछ भी दिला सकती है। हनुमान जी हमेशा संत लोगों की सहायता करते है।
।। दे बीरा रघुनाथ पठाए।
लंका जारि सिया सुध लाए ।।
अर्थ- रघुनाथ शी राम ने हनुमान जी को माता सीता को ढूंढने का महान कार्य दिया था जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक किया। हनुमान जी ने रावण की नगरी लंका जाकर माता सीता का पता लगाया।
।। लंका सो कोट समुद्र सी खाई।
जात पवनसुत बार न लाई ।।
अर्थ- लंका के चारों तरफ समुद्र जैसी गहरी खाई थी जो अभेद थी, जिसे कोई भी आसानी से पार नहीं कर सकता था लेकिन वायु पुत्र हनुमान शीघ्र अति शीघ्र हवा से भी तेज गति से समुद्र को लांघकर, गहरी खाई को पार करके लंका पहुंचकर माता सीता की खबर लाते है।
।। लंका जारि असुर संहारे।
सियारामजी के काज संवारे ।।
अर्थ- हनुमान जी ने लंका जाकर असुरों का संहार किया और माता सीता से मिलकर
सियावर श्री राम जी के सीता माता की खोज के कार्य को बखूबी पूरा किया।
।। लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।
आणि संजीवन प्राण उबारे ।।
अर्थ- रावण से युद्ध के दौरान श्री लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए तब हनुमान जी सुबह होने से पहले संजीवनी बूटी के लिए पूरे पर्वत को लाकर लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा की थी।
।। पैठी पताल तोरि यमकारे।
अहिरावण की भुजा उखारे ।।
अर्थ- जब अहिरावण श्रीराम व लक्ष्मण जी को पाताल लोक ले गया तब आप ने ही अहिरावण का वध करके प्रभु को उसके बंधन से मुक्त कराया था।
।। बाएं भुजा असुर दल मारे।
दाहिने भुजा संतजन तारे ।।
अर्थ- हनुमान जी अपने एक (बाएं) हाथ से असुरों को मार गिराते है और दूसरे (दाएं) हाथ से हमेशा संत लोगों और सच्चे भक्तों की सहायता करते है।
।। सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे।
जै जै जै हनुमान उचारे ।।
अर्थ- देवता, मनुष्य और ऋषि मुनि जन सदैव आपकी आरती उतारते है और आपके नाम का जय कार करते हुए जय हनुमान, जय हनुमान का जाप करते है।
।। कंचन थार कपूर लौ छाई।
आरती करत अंजना माई ।।
अर्थ- माता अंजना सदैव सोने की थाली में कपूर की लौ से आप की आरती उतारती है। इसलिए भक्तजनों श्री हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji ki Aarti) में सदैव कपूर अवश्य जलाएं।
।। लंका विध्वंस किए रघुराई।
तुलसीदास स्वामी हरि आरती गाई ।।
अर्थ- रघुवीर के परम भक्त श्री हनुमान जी ने रावण की लंका को जलाकर तबाह कर दिया था और श्रीराम ने रावण का वध कर संपूर्ण लंका को राक्षसों सहित विध्वंस कर दिया था। गोस्वामी तुलसीदास जी स्वयं उनकी कीर्ति का बखान करते है।
।। इति आरती बजरंगबली की।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।
अर्थ- यह आरती संपन्न हुई, बजरंगबली की। दुष्टों का नाश करने वाले रघुनाथ जी के परम भक्त श्री हनुमान जी की।
।। जो हनुमानजी की आरती गावै।
बसि बैकुंठ परमपद पावै ।।
अर्थ- जो भक्त सच्चे मन और पूरी निष्ठा से हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji ki Aarti) गाते है वह इस लोक में सब सुखों को भोगते हुए अंत में सर्वश्रेष्ठ बैकुंठ का निवास पाते है।
Shri Hanuman ji ki Aarti Meaning in English
Hanuman ji ki Aarti: Prayer to Lord Hanuman
1. Aarti ki jai Hanumaanaa lalaa ki,
Dushta dalana Raghunatha kala ki
Let us worship the very dear Hanuman,
Who slays the wicked and is a crescent of Rama
2. Jaake bal se girivara kampe,
Bhootha piscachaa nikata nahi jaanke
By his power the great mountains trembled,
And devils and ghosts never came near us.
3. De bhidhaa Raghunaatha pathaee,
Lanka jaari siya sudhi layee
Rama bid him farewell on his path,
And he brought good news of Sita,
After burning down Sri Lanka.
4. Lanka sii kota samudhra sii khaaii,
Jaatha pavana sutha na laii
The son of the wind god leapt across the ocean,
And reached Lanka in a twinkling of an eye.
5. Bayen bhujaa se asura sanhare,
Dahinai bhujaa sura ubhare
He killed Asuras with his left hand,
And protected the devas with his right hand.
6. Lankaa jaarai asura sanhare,
Raja Rama ke kajaa samvare.
He burnt the Lanka and killed the asuras,
And he managed to complete the task of the king Rama.
7. Anjanee puthra maha bala daii,
Deva sa nthaa ke sada sahayee
The son of Anjana , gives great strength,
And always protects the gods and the saints.
8. Lakshmana murchitha pade sakaree,
Layee sanjivini pranaa ubhare
When Lakshmana had fainted and was lying like dead,
He brought the Sanjivini and gave him back the life.
9. Paithi pataala thodi yama kaare,
Ahirvanaa ke bhuja ukhade.
You went down to the world below, broke the gates of Yama,
And broke the arms of Mahi Ravana.
10. Sura nara muni jana aarthi utharein,
Jai jai jai kapi raja ucharen
When devas, sages and men pray you ,
They chant, victory, victory to king of monkeys.
11. Kanchan tharaa kapoora suhaai,
Aarthi Kartha anjani maiyan
Your mother Anjana prays you,
Waving a camphor light in a golden plate
12. Jo Hanuman ji ki aarthi gave .
Basi Vaikunta parama pada pave.
Those who sing this prayer to Hanuman,
Would live in land of Vishnu and attain salvation

Benefits of Singing Hanuman Ji Ki Aarti
- Offering strength, power, and intelligence is Hanuman Ji Ki Aarti in Hindi. It satisfies all of your wishes and supports your efforts.
- The financial issues are resolved and success and money are brought by singing the Hanuman Ji Aartis.
- Singing the Lord Hanuman Aartis can help you purge all of your sins and bad vibes, whether you’ve done them in this life or previous ones.
- You might find employment by chanting the Hanuman Aartis and worshipping Lord Hanuman. It can help you succeed by resolving issues with your family and job.
- Shri Hanuman Ji Ki Aarti helps you prosper financially and grow your business
- Anyone who sings the Hanuman Chalisa or Hanuman ji ki Aarti is said to be blessed by Lord Rama, according to the Hanuman Ji Ki Aartis. You are liberated from all illnesses and negative energies.
- Devotees can use Shri Hanuman Aartis to travel to Vaikuntha, Lord Mahavishnu’s heavenly residence.
- The Shri Hanuman Ji ki aarti lyrics puts all threats at bay and aids in getting beyond any form of difficulty.
How to do Shri HanumanJi Ki Aarti?
Shri HanumanJi Ki Aarti can do morning and evening. Cleanse yourself first by taking a bath. It is essential to follow the proper rules carefully. Prepare in advance for Aarti by arranging a thali with flowers, bells, incense sticks, uncooked rice, water, diyas, camphor, ghee, oil and a copper ladle.
First, start the Aarti with flowers, akshat, rolls, water, fruits and sweets. Then light the Diya and camphor and perform Aarti by singing Jai Hanuman Ji Ki Aarti. Also, ring the bell along with all the rituals.

हनुमान आरती का पाठ करने के कुछ विशिष्ट लाभ इस प्रकार हैं:
- हनुमान के प्रति आस्था और भक्ति बढ़ी
- नकारात्मक विचारों और भावनाओं को दूर करना
- शांति, आनंद और शक्ति की भावनाओं को बढ़ावा देना
- नुकसान और खतरे से सुरक्षा
- सही रास्ते पर मार्गदर्शन
- यदि आप हनुमान आरती के बारे में अधिक जानने में रुचि रखते हैं, तो ऑनलाइन और पुस्तकालयों में कई संसाधन उपलब्ध हैं। आप YouTube पर हनुमान आरती के कई वीडियो भी देख सकते हैं।
हनुमान आरती सही विधि से कैसे करें?
ज्यादातर लोग संकठमोचन श्री हनुमान जी की आरती ठीक ढंग से नहीं करते हैं। नीचे हम आपको श्री हनुमान जी आरती का उचित ढंग बता रहे हैं –
- आरती से पूर्व पूजा-पाठ अवश्य करें – अगर आप हनुमान जी की आरती करना चाहते है तो उससे पूर्व उनकी पूजा अनिवार्य रूप से पूरी श्रद्धा भाव से करें।
- संकठमोचन हनुमान जी की आरती जरूर करें – पूजा-पाठ के नियमानुसार श्री हनुमान जी की आरती के बिना उनकी पूजा समाप्त या पूर्ण नहीं मानी जाती। आरती के पश्चात यदि आप चाहे तो श्रद्धा भाव के साथ मंत्रों का जाप कर सकते हैं या भजन भी गा सकते है।
- शुद्ध कपूर या दीपक का ही उपयोग करें – हनुमान आरती के वक्त आरती की थाली में शुद्ध कपूर या घी के दीपक का इस्तेमाल करें।
- पंचमुखी दीपक का ही प्रयोग करें – यदि आप हनुमान आरती दीपक से ही करना चाहते है तो सदैव पांच मुख वाले पंचमुखी दीपक का ही उपयोग करें।
- कुमकुम का उपयोग अवश्य करें – ऐसी मान्यता है कि श्री हनुमान जी को कुमकुम बहुत पसंद है; इसलिए पूजा की थाली में हमेशा फूल और कुमकुम जरूर रखें।
- घड़ी की सुई कि दिशा की तरफ करें आरती – सदैव किसी भी देवी-देवता कि आरती घड़ी की सुईयों कि दिशा कि ओर ही करनी चाहिए; घड़ी की सुईयों कि विपरीत दिशा में श्री हनुमान जी कि आरती करना अच्छा नहीं माना जाता।
- ऐसे घुमाये आरती की थाली – हनुमान आरती के वक्त दीपक को 4 बार हनुमान जी के चरणों में, नाभि के समीप 2 बार, हनुमान जी के चेहरे के आगे 1 बार और अंत में सारे शरीर पर 7 बार आरती का दीपक घुमाना चाहिए।
Sri Hanuman Aarti Lyrics in other languages: Hindi | English | Gujarati | Bengali | Marathi
Also Read:
Hanuman Chalisa | Hanuman Aarti | Lord Hanuman Mobile Wallpaper | 108 Hanuman Ji Name | 1000 Names of God Hanuman
Shri Hanuman Dwadash Naam Stotram